संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचेंगे। यहां वह आतंकवाद और आतंक के वित्तपोषण के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एक से तीन अक्टूबर तक भारत में होंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। वह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अपनी यात्रा से पहले गुतारेस ने कहा कि आतंकवाद से निपटने और हिंसक उग्रवाद को रोकने में संयुक्त राष्ट्र का अहम साझेदार है भारत। आतंकवाद के वित्तपोषण से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए दोनों के बीच सहयोग बढ़ाने की योजना है। गुतारेस ने कहा कि सीमाओं से परे आतंकी गतिविधियों की साजिश रचकर उन्हें अंजाम दिया जा रहा है और आतंक को बढ़ावा देने वाले हालात पर ध्यान देने की जिम्मेदारी सभी देशों की है।

गुतारेस ने कहा कि आज के आतंकवादी तकनीक और सोशल मीडिया दोनों में निपुण हैं और नौजवानों की भर्ती तथा धन की उगाही के लिए नफरत और हिंसा का माहौल बनाने के समकालीन तरीकों का सफलतापूर्वक फायदा उठा रहे हैं। सभी देशों को ंिहसा रोकनी चाहिए और आतंकवाद निरोधक उपाय लागू करने चाहिए। उन्होंने जम्मू कश्मीर में स्थिति पर चिंता जताते हुए मतभेदों को शांतिपूर्ण रूप से सुलझाने की खातिर सकारात्मक वार्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा की चुनौतियों को हल करने में भारत की बड़ी भूमिका का स्वागत करता है।