अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी छोटा शकील ने याकूब मेमन की फांसी को ‘नाइंसाफी’ बताया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान छोटा शकील ने दावा किया कि मुंबई बम धामके में असली गुनाहगार टाइगर मेमन है।
याकूब को तो टाइगर की करनी का फल मिला है।
साथ ही छोटा शकील ने कहा कि मुंबई धमाकों में दाऊद का कोई लेना-देना नहीं है और न ही याकूब ने दाऊद का नाम लिया है।
Also Read: पिता का सपना था याकूब बने क्रिकेटर, बन गया आतंकी
PHOTOS: याकूब की फांसी पर शशि थरूर और दिग्विजय सिंह की टिप्पणियां
शकील ने बातचीत के दौरान कहा कि दाऊद भारत वापस नहीं आएगा। शकील ने यहां तक कहा कि मामले की कानूनी प्रक्रिया के संबंध में उसे भारत पर भरोसा नहीं है।
Read: जानें किसने भेजा था याकूब को आधी रात में ‘बर्थडे केक’?