पंजाब पुलिस शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में बग्गा को हरियाण पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। इस मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में खूब हंगामा मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता बग्गा को हिस्ट्रीशीटर तक करार दे दिया।
आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी मर्लेना ने एएनआई से कहा, “बग्गा की पूरी हिस्ट्री देख लीजिए। उन्होंने एक वकील पर हमला किया, रामलीला मैदान में हमला किया, एक लेखक के ऊपर बुक लांच के दौरान हमला किया। उनपर हर तरह का केस है। दंगा भड़काने का केस है, किसी के घर में जबरदस्ती घुसने का केस है। मार-पिटाई, झगड़े का केस है। ये हम नहीं उनकी हिस्ट्रीशीट कह रही है, हिस्ट्रीशीटर हैं बग्गा।”
आतिशी मर्लेना ने आगे कहा, “बग्गा की जो दंगा भड़काने की आदत है वो जगजाहिर है। वो दंगा भड़काते हैं, लफंगई करते हैं, गुंडागर्दी करते हैं, तभी भारतीय जनता पार्टी उन्हें बचा रही है। बग्गा पंजाब का माहौल ख़राब कर रहे हैं। उन्हें पंजाब पुलिस ने 5 बार समन किया, वो क्यों नहीं गए। अगर बग्गा जी निर्दोष हैं तो पुलिस के सामने पेश होने से डर क्यों रहे हैं?”
अपने घर पहुँचने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “जो लोग मानते हैं कि वे पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा। मैं हरियाणा और दिल्ली पुलिस और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा।”
पंजाब पुलिस पर ये आरोप भी लगा रहा है कि उन्होंने बग्गा के पिता से मारपीट की थी। बग्गा के पिता ने भी ये बात कही। बग्गा पर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का आरोप लगा रही है।