सिरिंज से नशा करने वाले युवाओं में एचआइवी और एड्स का खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही उनका जीवन गहरे संकट में पड़ रहा है। एम्स के राष्ट्रीय औषधि निर्भरता उपचार केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक प्रो अतुल अंबेकर ने बताया कि गाजियाबाद स्थित केंद्र की उनकी ओपीडी में रोजाना नशे के आदी करीब 150 मरीज आते हैं। जिनमें से करीब10 से 15 फीसद मरीज सिरिंज से नशा करने वाले होते हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से करीब पांच से 10 फीसद मरीजों में एचआइवी या एड्स के संक्रमण पाए जाते हैं। हालांकि, जागरूकता व नियमित इलाज से गर्भवती महिलाओं से शिशुओं में होने वाले एचआइवी संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

मानसिक रोग विशेषज्ञों की राय है कि एड्स व एचआइवी से बचाने के लिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को नशे की लत से बचाएं। उनसे नियमित व स्वस्थ संवाद रखें। दोस्तों के ऊपर निर्भरता क म करें डिजिटल उपकरण के साथ देर तक अकेला न छोड़ें। नशे की लत का शिकार युवा पीढ़ी में त्वचा व दूसरी संक्रामक बीमारियों के अलावा घातक व जानलेवा बीमारी एड्स व एचआइवी के मामले भी बढ़ रहे हैं। न केवल पंजाब बल्कि जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर के राज्य भी इसमें शामिल है जहां की युवा पीढ़ी इन बीमारियों की चपेट में आ रही है।

डॉ अतुल अंबेकर ने बताया कि सिरिंज से नशा करने वालों मरीजों को एड्स व एचआइवी से बचाने के लिए मुफ्त सिंरिंज मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि कम से कम वे जानलेवा बीमारी से बचाए जा सकें। उन्होंने बताया कि सरकार की इस मामले में बाकायदा नीति भी है। इसके तहत मुफ्त सिरिंज की योजना को और बढ़ाए जाने की दरकार है। वहीं, विश्व एड्स दिवस पर सोशल इंपावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (सेवा), आयुषधाम शोध संस्थान एवं राष्टÑधर्म फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया गेट पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता और खुद एड्स पीड़ियों की देश के अलग-अलग भागों से आए लोगों ने लाल पट्टी लगाकर जागरूकता का संदेश दिया।

सेवा के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि 25 से 34 आयु वर्ग के 42 फीसद और 35 से 49 आयु वर्ग के 26 फीसद लोग एड्स के शिकार हैं। मिजोरम की 11 लाख की आबादी में 18 हजार से अधिक लोग एड्स पीड़ित है। मणिपुर में 1.43 फीसद तो नागालैंड में 1.15 फीसद आबादी एड्स से पीड़ित है। चौंकाने बाली बात यह है की विश्व में एड्स प्रभावित सूची में भारत तीसरे स्थान पर है। 15 से 49 वर्ष की उम्र के बीच लगभग 25 लाख लोग एड्स पीड़ित हैं।