नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बुधवार को आसमान में एक बलून जैसी संदिग्ध चीज दिखी। ऐसी ही संदिग्ध चीज मंगलवार को राजस्थान में दिखाई दी थी, जिसे वायुसेना ने सुखोई 30 लड़ाकू विमान से मार गिराया था। दिल्ली की घटना के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
इससे पहले बम होने की आशंका के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर दो विमानों को रोका गया था। दोनों विमान काठमांडू जाने वाले थे। उन्हें सुरक्षा जांच के लिए रोका गया, जिसके कारण उनके उड़ान भरने में देरी हुई। उधर, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी वाला एक संदेश मिला। एयर एशिया की बेंगलुरु-गोवा फ्लाइट में बम होने की किसी ने खबर दी।
राजस्थान की घटना के बारे में मंगलवार को वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच गुब्बारे के आकार की एक अज्ञात चीज वायुसेना के रडार पर नजर आई। वायुसेना के एक विमान को भेजा गया जिसने इसे नीचे गिरा दिया। मामले में आगे जांच की जा रही है। यह घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर हुई।