भारत की विदेश सुषमा स्वराज और उनके पति स्वराज कौशल ने बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह मनाई। सुषमा ने बुधवार सुबह अपने टि्वटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वे अपने पति कौशल के साथ नजर आ रही हैं। फोटो में सुषमा दुल्हन की ड्रेस में दिख रही हैं। सुषमा की इस तस्वीर को 10 घंटे में 5200 लोगों ने लाइक किया है और 974 लोगों ने रिट्वीट किया है। तस्वीर के साथ ही उन्होंने बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया।
Thanks for your greetings and good wishes on our wedding anniversary. @sushmaswaraj & @GovernorSwaraj pic.twitter.com/d80OTAiMjc
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 13, 2016
सुषमा के पति स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं। कौशल मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके हैं। कौशल अभी तक के सबसे युवा राज्यपाल रहे हैं। जब ये राज्यपाल बने तो इनकी उम्र 37 साल थी।
Read Also: विदेश दौरे करने में पीएम मोदी आगे, पर गिफ्ट लेने में सुषमा स्वराज ने सबको पछाड़ा