कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक समाज के रूप में साथ देने के लिए दिल्ली पुलिस के बाद दिल्ली के डॉक्टरों ने भी सिख समुदाय का अनुठे तरीके से धन्यवाद किया। दिल्ली के कई नामी अस्पतालों के अधीक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक यहां के अस्पतालों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को सिखों की ओर से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद करने के लिए गुरुद्वारा पहुंचे। आभार जताया, माथा टेका।

बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब व गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में अलग-अलग सराय में डॉक्टरों व मैडिकल स्टॉफ को ठहरने के लिए जगह देने पर सिख समाज का धन्यवाद किया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके शर्मा, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव सूद व लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के डॉ एनएन माथुर की अगुआई में इन अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सो व अस्पताल के कई अन्य कर्मचारियों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंच कोरोना पर वाहे गुरु की फतेह का आशीर्वाद मांगा। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे की परिक्रमा कर सिख समुदाय का धन्यवाद किया था। दिल्ली पुलिस की इस साइरन परिक्रमा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की। मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि हमारे गुरुद्वारा लोगों की सेवा करने में असाधारण काम कर रहे हैं। उनकी करुणा प्रशंसनीय है।

सनद रहे कि 1663 में दिल्ली में फैले हैजा और चेक की महामारी के प्रकोप के दौरान गुरु हरकृष्ण साहिब ने इसी स्थल गुरुद्वारा बांग्ला साहिब पर हजारों प्रभावित लोगों का इलाज कर मानवता की रक्षा की थी।