साल 2017 का दिल्ली का नगर निगम चुनाव पिछले कई चुनावों से अलग रहने वाला है। यूपी उत्तराखंड की जीत से गदगद बीजेपी इस चुनाव में तकनीक, मैन पॉवर और यूथ पॉवर का गजब संयोग करने वाली है। लेकिन ये सारी चीजें होंगी कानून के दायरे में। पिछले कई चुनावों में बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए आलोचना का शिकार हुए थे। लेकिन बीजेपी इस बार ऐसी कोई कोताही नहीं करने वाली है इसलिए पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को हेलमेट पहनने की हिदायत दी है। हालांकि इन हेलमेट में भी बीजेपी अपनी पसंदीदा रंग भगवा को भरने वाली है। इसके लिए पार्टी सभी हलमेट को भगवा रंग से रंग रही है।

पिछली बार चुनाव प्रचार के दौरान ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों में बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं का नाम आने पर पीएम ने नाराजगी जताई थी और इस बार पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को ऐसा ना करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक हेलमेट को तो भगवा रंग में रंगा ही जाएगा, इसके पीछे वाले हिस्से पर कमल का निशान बना होगा। यही नहीं बाइक की पेट्रोल टंकी पर भी भगवा रंग चढ़ाया जाएगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये ताकत की नुमाइश नहीं बल्कि बीजेपी के विश्वास को दिखाएगा। बीजेपी के मुताबिक जब भगवा रंग में रंगा के काफिला दिल्ली की सड़कों पर निकलेगा तो ये लोगों को आकर्षित करेगा। यहीं नहीं बीजेपी प्रचार के लिए इस्तेमाल में आने वाले कार और दूसरे वाहनों में भी केसरिया रंग डालेगी। हर इलाके के इंचार्ज को पार्टी दफ्तर की ओर से इसकी जानकारी दे दी जाएगी और वे अपनी जरुरत के मुताबिक ऐसी कारें और बाइक को नया रुप दिलवा सकेंगे।

नगर निगम के चुनाव में बीजेपी एक कोर टीम बनाएगी जो इन बाइक पर सवार होकर दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में निकलेगी और लोगों का विश्वास जीतेगी। पार्टी इस चुनाव में युवाओं को अपनी ओर खीचने के लिए फ्लैश मॉब का सहारा ले रही है, जो कि पार्टी के थीम सॉन्ग पर डांस करेंगे। यूपी और उत्तराखंड में जीत के बाद बीजेपी दिल्ली के नगर निगम चुनाव पर अपना सारा दांव लगा रही है, और पार्टी इस चुनाव के जीतने के लिए तकनीक से लेकर राष्ट्रवाद सबका सहारा ले रही है।