पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सोमवार रात चलती कार में एक महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पीड़िता को कार से बाहर फेंक दिया गया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी फरार हैं। आरोपियों में महिला के पति का भी नाम आ रहा है। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति और पत्नी अलग-अलग रहते थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात पीड़ित महिला आनंद विहार के पास एक बड़े शॉपिंग माल से लैपटाप खरीदकर आ रही थी तभी एक एक कार ने उसका पीछा किया और मौका देखते ही उसे गाड़ी में खीच लिया। इस गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में मौजूद तीन लोगों में एक पीड़िता का पति भी था, जिसने शादी के एक महीने बाद ही अपनी बीवी को छोड़ दिया। इसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक महिला के पति ने अपने दोनों साथियों से कहा कि अब यह उसकी पत्नी नहीं है अलबत्ता जिसे जो मन हो कर सकता है। बताया जा रहा है कि फिर तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया। तीनों हैवानों ने महिला को बेहोशी की हालत में गाड़ी से नीचे फेंक दिया।
महिला को होश आया तो उसने अपने घर वालों को खबर दी। घरवाले और आस पड़ोस के लोग उसे लेकर आनन्द विहार थाना गए जहां आइपीसी की धारा 376 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।