रेल मंत्री सुरेश प्रभु की सक्रियता से देश की प्रीमियम ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस में एक कॉलेज छात्रा (19) से छेड़छाड़ करने वाला अधेड़ उम्र का व्यक्ति पकड़ा गया है। इस लड़की ने अपनी आपबीती फेसबुक पर डाली, जिसके बाद इसके दोस्त ने इस पोस्ट को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया। रेल मंत्री ने इस मामले में तत्काल एक्शन का आदेश दिया और 49 साल के आरोपी बानी प्रसाद मोहंती को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। भुवनेश्वर की रहने वाली छात्रा दिल्ली के रामजस कॉलेज में पढ़ती है, और वो राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आ रही थी।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के मुताबिक 24 मार्च को लगभग सवा ग्यारह बजे सुबह जब ट्रेन जाजपुर-क्योंझर रोड स्टेशन पार कर रही थी तभी थर्ड एसी के बोगी नंबर B-7 में बैठा ओडिशा सरकार का लैब एसिस्टेंट बानी प्रसाद मोहंती ने बगल के बर्थ पर सो रही लड़की को छूने की कोशिश की। लड़की को जब इस घटना का आभास हुआ तो वो जागी और चिल्लाने लगी। और आरोपी को धक्का देकर बाथरुम तक ले गई। इस घटना के बाद लड़की इतनी डरी हुई थी कि उसने RPF अधिकारियों को इस घटना की जानकारी देने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकी। लेकिन उसने पूरे वाकये को फेसबुक पर जरूर लिख दिया। लड़की के एक दोस्त ने इस पूरी घटना रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दिया।
इस घटना के बाद रेल मंत्री ने रेलवे अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद खड़गपुर के वरिष्ठ सुरक्षा कमिश्नर महेश्वर सिंह हरकत में आए और उन्होंने टाटानगर स्टेशन के RPF ऑफिसर इंचार्ज एनके सिंह को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लगभग 2 बजे दोपहर जब ट्रेन टाटानगर पहुंची तो RPF और GRP ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहंती को गिरफ्तार कर लिया। मोहंती की गिरफ्तारी से पहले लड़की ने स्टेशन पर ही उसके खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
इस घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘जब बात हमारे महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा की आती हो तो हम कोई समझौता नहीं करेंगे, और इस मामले में गड़बड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।’
There can be no compromise when it comes to safety of our women passengers.Any deviance will be dealt severely https://t.co/GrpnKtqfZQ
— Suresh Prabhu (मोदी का परिवार) (@sureshpprabhu) March 24, 2017