दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में पंजाब पुलिस शनिवार (9 अप्रैल) को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के घर पहुंच गई। जिंदल के खिलाफ दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उनके घर पहुंची है। इस पर जिंदल ने कहा कि इस सबसे वो नहीं डरेंगे और जो सच है वो जनता को बताएंगे।

दरअसल कुछ दिन पहले नवीन कुमार जिंदल ने अरविंद केजरवील को लेकर एक फर्जी वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई और अब कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस उनके घर पहुंच गई। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील एवं एक उप-निरीक्षक गगनदीप सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद मोहाली में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद दिल्ली भाजपा के किसी नेता के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यह दूसरा मामला है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो बुधवार (6 अप्रैल) को पोस्ट की गई थी। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिंदल के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई वीडियो, अरविंद केजरीवाल के एक इंटरव्यू की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और केजरीवाल के ऑरिजनल शब्दों को हटा दिया गया है।

नवीन जिंदल बोले- डरूंगा नहीं जो सच है वो जनता को बताऊंगा
नवीन जिंदल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “केजरीवाल ने पंजाब पुलिस को प्राइवेट कार में मेरे घर भेजा है मुझे गिरफ्तार करने के लिए। लेकिन मैं उनसे (अरविंद केजरीवाल) डरने वाला नहीं हूं। जनता को सच बताकर ही रहूंगा।

उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वे दिल्ली में केजरवाल से जीत नहीं सकते इसलिए झूठी खबरें फैला रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “फर्जी वीडियो ट्वीट कर संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री को बदनाम करोगे तो पेले जाओगे। डरते क्यों हो? पंजाब पुलिस का सामना करो।” वहीं, एक यूजर ने बीजेपी का समर्थन करते हुए कहा, “डरपोक केजरीवाल सरकार ने नवीन कुमार जिंदल को डराने के लिए पुलिसकर्मी भेजे हैं इसलिए यूपी,एमपी, उत्तराखंड, बिहार, मणिपुर, असम जहां- जहां भी भाजपा की सरकार है वहां, आप के सभी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं ताकि उपयुक्त जवाब दिया जा सके।”