प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति के रूप में तीन साल पूर करने पर् बधाई दी और कहा है कि देश को उनके अनुभव और बुद्धिमत्ता से बहुत फायद हुआ है|

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रष्ट्रपति को तीन साल पूरे करने पर बधाई| भारत को उनके गहरे अनुभव और बुद्धिमत्ता से बहुत लाभ हुआ है| मुखर्जी ने शनिवार को भारत के राष्ट्रपति के रूप में तीन साल पूरे किए|