केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मंगलवार (16 फरवरी) जब पूछा गया कि एक अदालत परिसर में जब पत्रकारों, छात्रों और शिक्षकों की पिटाई हो रही थी तो पुलिस ने वकीलों एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की तो उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि ‘‘क्या वहां हत्या हो रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झगड़े के मुद्दे हो सकते हैं। क्या हत्या हो रही थी, मुझे नहीं पता।’’
दिल्ली पुलिस के आयुक्त बी एस बस्सी द्वारा घटना को ‘‘मामूली झगड़ा’’ बताए जाने और उस पर ‘‘गौर किए जाने’’ के बारे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पलटवार किया, ‘‘ऐसा कौन कह रहा है। मुझे नहीं मालूम लेकिन मुझे विश्वास है कि पुलिस कार्रवाई करेगी। मुझे इस घटना के बारे में विस्तार से पता नहीं है।’’
Read Also:
जेएनयू सेंट्रल लाइब्रेरी की वेबसाइट हैक, लिखा- कश्मीर का मुद्दा उठाकर आप इसे हासिल कर लेंगे?
JNU ROW: दो तरह की सोच से बढ़ा टकराव, पढ़ें पूरी खबर
सर्वदलीय बैठक में उठा JNU का मुद्दा, मोदी बोले- मैं सिर्फ BJP का नहीं पूरे देश का PM हूं
JNU के बाद अब जाधवपुर यूनिवर्सिटी में लगे नारे- ‘अफजल बोले आजादी’, ‘गिलानी बोले आजादी’