बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलावर को बाढ़ से जूझ रहे बिहार को पीएम मोदी से मुलाकात की। बाढ़ से करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और करीब 2 लाख लोगों ने अपना घर खो दिया है। बता दें बिहार भारी बारिश और बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य के 20 जिले बाढ़ से तबाह हो गए हैं। लेकिन पूरे नुकसान की जानकारी आंकलन के बाद ही दी जा सकेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजने की मांग की है। उन्होंने नदियों के खतरे के निशाना से ऊपर होने का जिक्र करते हुए कहा कि सोन और गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते 12 जिले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार के 38 में से 20 जिले बाढ़ से प्रभावित है। पिछले तीन दिनों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। केंद्र सरकार ने बिहार और उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और रेस्कयू ऑपरेशन में मदद करने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें सोमवार को भेजी थी।

बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में नेशनल डिजास्टर रिसपॉन्स टीम (NDRF) की कुल 56 टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी है। साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश की स्थिति पर नजर रखने के लिए दो डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। इस मानसून सीजन में एनडीआरएफ की टीमें पूरे देश में 26,400 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल चुकी हैं।