भूतों की खोज करने वाले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की मौत की पीछे का रहस्य दिन-ब-दिन और गहराता जा रहा है। अपने द्वारका स्थित फ्लैट के बाथरूम में मृत पाए जाने वाले गौरव की मौत के केस में दिल्ली पुलिस का शक गौरव के परिवार वालों पर जा रहा है। पुलिस को शक की है कि परिवार वाले 7 जुलाई को हुई घटना के बारे में कुछ तथ्य छिपा रहे हैं और हो सकता है गौरव का कत्ल किया गया हो।

gaurav tiwari death, gaurav tiwari wife, gaurav tiwari death reason, gaurav tiwari suicide, ghost hunter Gaurav Tiwari, gaurav tiwari death mystery, gaurav tiwari death news, gaurav tiwari delhi, ghost hunting, Indian Paranormal Society, gaurav tiwari suicide case, Paranormal Society founder, Delhi News, jansatta
गौरव बॉस्टन में एक कमर्शियल पायलट थे, मगर बाद में उन्होंने अपना पेशा बदल लिया। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)

गुरुवार को पुलिस ने गौरव के पिता और पत्नी से 8 घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस को उनके बताए गए कुछ तथ्यों में हेर-फेर लग रही है, और पुलिस उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। जानकारी के मुताबिक, गौरव तिवारी ने 7 जुलाई को अपने घर के बाथरूम में खुदकुशी की थी। उस समय सुबह के करीब 9.30 बजे थे, लेकिन घरवालों ने उसकी मौत की खबर दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 11.30 बजे दी थी।

Read More: जानिए कौन थे गौरव तिवारी और क्यों करते थे भूतों का पीछा

परिवार के अनुसार गौरव ने आखिरी बार सुबह 6 बजे खाना खाया था, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक खाना मौत के कुछ देर पहले ही खाया गया होगा, क्योंकि खाना पच नहीं पाया था। इसके आलावा पुलिस को रिलायंस के सिम वाला एक फोन भी मिला है जिसे गौरव यूज कर रहा था। चौंकाने वाली बात तो यह रही कि फोन सा सारा डेटा डिलिट किया जा चुका है। पुलिस अब गौरव की उस महिला साथी से भी बात करने की सोच रही है जो अक्सर गौरव से चैट किया करती थी।

Read More: Gaurav Tiwari death: कुलधरा और भानगढ़ दोनों घूमकर आए थे गौरव, लेकिन सिर्फ एक जगह भूत से टकराए

gaurav tiwari death, gaurav tiwari wife, gaurav tiwari death reason, gaurav tiwari suicide, ghost hunter Gaurav Tiwari, gaurav tiwari death mystery, gaurav tiwari death news, gaurav tiwari delhi, ghost hunting, Indian Paranormal Society, gaurav tiwari suicide case, Paranormal Society founder, Delhi News, jansatta
गौरव ने अमेरिका से पैरानॉर्मल एक्‍टिविटी का कोर्स किया था। वह अलग-अलग उपकरणों से ऐसी जगहों की जांच पड़ताल करते थे जहां भूतों का साया बताया जाता था। (Source: Gaurav Tiwari/Facebook)

Read More: भारत के फेमस Paranormal investigator गौरव तिवारी की रहस्यमयी मौत, भूतों की करते थे खोज

गौरतलब है कि गौरव के पिता उदय तिवारी के मुताबिक उनके बेटे के की मौत के पीछे किसी बुरी आत्मा का हाथ है। उन्होंने बताया था कि गौरव पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी को एक बुरी आत्मा के बारे में बता रहे थे। गौरव अपनी पत्नी से कहते थे कि एक बुरी आत्मा उसे अपनी ओर खींच रही है। गौरव की पत्नी को लगा था कि गौरव ज्यादा काम के चलते डिप्रेशन में यह सब कह रहे हैं।