विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वालों के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। सुषमा इस बार एक पाकिस्तानी हिंदू लड़की को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए आगे आई हैं। पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से भारत आई हिंदू लड़की मधु को दिल्ली के स्कूल में पूरे दस्तावेज न होने के कारण एडमिशन नहीं मिल पा रहा है। शनिवार रात सुषमा ने मधु से इस सिलसिले में मुलाकात की और उसके एडमिशन के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फोन किया। रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल ने सुषमा स्वराज को भरोसा दिया कि जल्द ही मधु का स्कूल में एडमिशन हो जाएगा। एएनआई से बातचीत में मधु ने बताया, ‘मुझे स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि मेरे पास आधार कार्ड नहीं है। विदेश मंत्री ने मुझे भरोसा दिया है कि मेरा सोमवार को एडमिशन हो जाएगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की है। उम्मीद है कि मुझे जल्द से जल्द एडमिशन मिलेगा।’

सुषमा स्वराज से बातचीत के बारे में मधु ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे एडमिशन न मिल पाने की वजह पूछी। जवाब में मैने उन्हें बताया कि मैं पाकिस्तान से लगभग ढाई साल पहले भारत आई थी। मैं पढ़ लिखकर कुछ करना चाहती हूं, इसलिए दिल्ली के भाटी माइंस स्थित संजय कॉलोनी के सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में एडमिशन चाहती थी। इसके लिए 2 साल में कई बार स्कूल के चक्कर काट चुकी हूं लेकिन, दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण मेरा एडमिशन नहीं हो पा रहा है।’ सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सुषमा स्वराज ने अपने सचिव को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ इस मामले में बातचीत करके मधु का एडमिशन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।

Read Also: जेट विमान समझौते में घूसखोरी का शक, DRDO ने ब्राजील की कंपनी से मांगी सफाई

इससे पहले एक व्यक्ति ने टि्वटर पर सऊदी अरब में बेरोजगार और भूखे भारतीय कामगारों की फोटो शेयर करके सुषमा से मदद मांगी थी। जिसके बाद सुषमा ने दोहा स्थित भारतीय दूतावास को तुरंत इस बारे में एक्शन लेने आदेश दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने सुषमा स्वराज को भारत की ‘सुपरमॉम’ बताया था। सुषमा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान भी करती हैं। सुषमा स्वराज मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले मंत्रियों में से एक हैं।

Read Also: राहुल गांधी बोले- चल नहीं रही है अखिलेश की साइकिल, मोदी की पर भी कसा तंज