मेड इन इंडिया एयरक्रॉफ्ट डॉर्नियर 228 अपनी पहली कमर्शियल उड़ान शुरू करने जा रहा है। मंगलवार से इसका संचालन शुरू होगा। पूर्वोत्तर के राज्यों को हवाई सेवा से जोड़ने की योजना के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। देश में ही बने किसी विमान के कमर्शियल इस्तेमाल का यह पहला मौका होगा।

अभी तक भारत निर्मित इस विमान का इस्तेमाल सिर्फ सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता था। मंगलवार से डिब्रूगढ़-पासीघाट हवाई मार्ग पर पैसेंजर के लिए इसकी सेवा शुरू हो जाएगी। इस हवाई सेवा का जिम्मा अलायंस एयर को दिया गया है।

अलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से डॉर्नियर 228 के दो विमान लीज पर लिए हैं। अलायंस को एक 17 सीटर विमान मिल चुका है जबकि दूसरा हस्तांतरित किया जाना है। मंगलवार को यह विमान असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए उड़ान भरेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि इस यादगार मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे। इस मंत्रालय के मुखिया सिंधिया का कहना है कि ये उनकी एक उपलब्धि है। इसे और ज्यादा तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से विमान हासिल करने के बाद अलायंस एयर ऐसी पहली कमर्शियल एयरलाइन बन गई है जिसके बेड़े में मेड-इन इंडिया एयरक्राफ्ट है। मंगलवार को ही असम के लीलाबाड़ी में पहली बार फ्लाइंग ट्रेनिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि उसकी बड़े पैमाने पर इस योजना को ले जाने की ख्वाहिश है। एक बार इसकी शुरुआत हो जाए फिर इसे आगे बढ़ाने पर विचार होगा। कंपनी को अभी दूसरे विमान का इंतजार है। उसके मिलते ही योजना का दूसरा चरण अमल में लाया जाएगा।