बीते हफ्ते पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों, स्‍टूडेंट्स और जेएनयू फैकल्‍टीज के साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले वकीलों की अगुआई करने के आरोपी विक्रम सिंह चौहान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। चौहान उन तीन वकीलों में से एक थे, जिन्‍हें इस मामले में चल रही जांच के लिए दिल्‍ली पुलिस ने तलब किया था। चौहान कैमरे पर जेएनयू के अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार के लिए कोर्ट में आए लोगों को पीटते नजर आए थे। बता दें कि इस हमले में आरोपी रहे एक अन्‍य वकील यशपाल सिंह को भी गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार रात उन्‍हें बरी कर दिया गया।

पुलिस स्‍टेशन से बाहर मीडिया से बातचीत में विक्रम ने कहा, ”मैं साधारण व्‍यक्‍त‍ि हूं। मैं किसी राजनीतिक से नहीं जुड़ा हूं। मीडिया वाले मुझे अपराधी के तौर पर दिखा रहे हैं, लेकिन मेरे खिलाफ आरोप अभी साबित होने बाकी हैं।” चौहान ने यह भी दावा किया कि वे वीडियो से जुड़े सबूतों के आधार पर बरी हो जाएंगे।

READ ALSO:
पत्रकारों की पिटाई के आरोपी वकील विक्रम चौहान का हुआ सम्‍मान, आडवाणी, राजनाथ सहित कई BJP नेताओं से दिखा चुके हैं करीबी

Sting: वकील बोले- कन्‍हैया कुमार को 3 घंटे तक पीटा, पैंट में ही निकल गया था पेशाब