मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया विंग के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से आप सरकार निशाने पर है। इस हमले में भी खालिस्तान का नाम सामने आया है। जिसके बाद से लोगों को कुमार विश्वास की चुनाव के पहले कही गई बातें याद आने लगी है। इसी तरह के एक ट्वीट पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि ये सब तो दहेज में ही तय हो गया था।

पंजाब में भगवंत मान सरकार की सत्ता में आने और खालिस्तान से संबंधित कई मामले घटने के बाद कुमार विश्वास अपनी चेतावनी याद भी दिला रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा- “ये सब होना तो पहले से ही दहेज में तय हो गया था। दिल्ली में अलग तरह के साले-साढ़ू हैं, इधर तो परदेस वाले साले-साढ़ू हैं।

अपने इस ट्वीट में कुमार विश्वास ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है। विश्वास चुनाव से पहले ही दावा करते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और खालिस्तानी संगठनों के बीच संबंध है, अगर पंजाब में ये लोग सत्ता में आए तो राज्य में हालत बिगड़ सकते हैं।

वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी इस मामले पर कुमार विश्वास की चेतावनी याद दिलाई है। उन्होंने कहा है कि पंजाब की जनता कुमार की बातों पर विश्वास ना करके कहीं भूल तो नहीं कर दी? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने इस घटना को आतंकवादी हमला नहीं कहने के लिए पंजाब पुलिस की आलोचना भी की है। उन्होंने बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा के मामले को याद करते हुए लिखा- “ग्रेनेड ब्लास्ट’ करने वाले “’आतंकवादी”’ नहीं हैं और ‘बग्गा’ आतंकवादी है, वाकई AAP महान हैं।

बता दें कि सोमवार शाम को मोहाली में रॉकेट लॉन्चर से ये हमला किया गया था। जिसके बाद से इस मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं और इसके साथ ही हाल के दिनों में पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी भी सवालों के घेरे में है।