आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा का पार्टी आलाकमान के नेताओं पर हमला जारी है। दिल्ली के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं आशुतोष और आतिशी मार्लेना पर ट्वीट किया है और उनकी तुलना जानवरों से की है। कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के एक ट्वीट को कोट करते हुए संस्कृत में ट्वीट किया, ‘उष्ट्रानाम विवाहेषु गीतं गायन्ति गदार्भा, परस्परं प्रशंसति अहो रूपं अहो ध्वनि।’ इस ट्वीट का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है, ‘ऊंट की शादी में गधा गीत गाता है, और दोनों एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं कि वाह क्या तेरा रूप है वाह क्या तेरी आवाज़ है।’ दरअसल आम आदमी पार्टी के जिस ट्वीट पर कपिल मिश्रा ने ये ट्वीट किया है उस ट्वीट में आप नेता आशुतोष और आतिशी मार्लेना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर फेसबुक लाइव कर रहे हैं। आम आदमी सरकार का दावा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में आमूल चूल बदलाव हुआ है।
उष्ट्रानाम विवाहेषु गीतं गायन्ति गदार्भा,
परस्परं प्रशंसति अहो रूपं अहो ध्वनि https://t.co/uVedzx35FY— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) July 25, 2017
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मिश्रा जी का कहना है कि समान विचारों वाले चापलूस एक दूसरे की चापलूसी में लगे रहते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि अब ये बता दीजिए कि इनमें से ऊंट कौन हौ और गधा कौन है। एक यूजर ने लिखा है कि फालतू का काम छोड़िए और बीजेपी में शामिल हो जाइए, राजनीति पर ध्यान दीजिए। एक यूजर ने लिखा है इस हालात के लिए आपने एकदम सही लाइनें लिखी हैं। एक यूजर का कहना है कि कवि कहता है कि, ऊंट की शादी में गधा गीत गता है,और दोनों एक दुसरे की प्रसंसा करते है की वाह तेरा क्या रूप है वाह तेरी क्या आवाज़ है।काफी कुछ एसा ही हो रहा है।
मिश्रा जी का कहना है कि समान विचारो वाले चापलूस एक दूसरे की चापलूसी में लगे रहते है।
— Mahesh Dwivedi (@mahesh4447) July 26, 2017
Pandit ji…u nailed it..just clarify who is Ustra..who is garrdhaba
— @girijaramanjha12 (@jha_girija) July 26, 2017
ऊंट की शादी में गधा गीत गता है,और दोनों एक दुसरे की प्रसंसा करते है की वाह तेरा क्या रूप है वाह तेरी क्या आवाज़ है।काफी कुछ एसा ही हो रहा है
— Partha (@pschaudhuri) July 25, 2017
Faltu ka kam choriye BJP me samil ho jaiye or focus keriye politics per
— अल्हण दिवाना (@Anurag786Pandey) July 25, 2017
Haha perfect lines in this scenario.
— shashank uniyal (@UniyalShashank4) July 25, 2017
बता दें कि कभी दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले मंत्री पद से निकाला बाद में उसे आम आदमी पार्टी से भी हटा दिया गया। कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।