JNU Election Result 2018 updates: देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में एक बार फिर से लाल परचम फहराया है। वामपंथी छात्र संगठनों- आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ – के संयुक्त मोर्चा ने जेएनयू छात्र संघ चुनावों में केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर जीत दर्ज की। यह जानकारी जेएनयू छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए गठित चुनाव समिति ने दी। ABVP सभी चार सीटों पर दूसरे स्थान पर रही है। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट यूनिटी के एन साई बालाजी की जीत हुई है। उन्हें 2161 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर एबीवीपी के ललित पांडेय रहे हैं। उन्हें 972 वोट मिले हैं। उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट के सारिका चौधरी की जीत हुई है। उन्हें 2592 वोट मिले। जबकि एबीवीपी की गीता श्री 1013 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही हैं।
जनरल सेक्रेटरी पद पर भी लेफ्ट यूनिटी के एजाज की जीत हुई है। उन्हें 2,423 वोट मिले । वहीं एबीवीपी के गणेश को 1235 वोट मिले हैं। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट यूनिटी की अमुथा ने जीत हासिल की है। उन्हें 2047 वोट हासिल हुए हैं। जबकि एबीवीपी के वेंकट चौबे को मिले 1290 मत मिले हैं। बता दें कि वाम सर्मिथत आॅल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और आॅल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने वाम एकता (लेफ्ट यूनिटी) नाम का गठबंधन बनाकर जेएनयूएसयू चुनाव लड़ा था।
इस चुनाव में वाम एकता के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आॅफ इंडिया (एनएसयूआई) और बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स असोसिएशन (बापसा) के भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। शुक्रवार को हुए जेएनयूएसयू चुनाव में 67.8 फीसदी मतदान हुआ था, जिसे पिछले छह साल में सबसे अधिक बताया गया। 5,000 से ज्यादा छात्रों ने अपने वोट डाले थे।
#JNUSU_Election2018 #JNUFightsBack
This is more than a victory of the united Left, it’s the victory of JNU students over a united Sanghi nexus out to abuse, demean, humiliate & destroy not only JNU but academics, activists, universities! pic.twitter.com/HdFpIHc2s5— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) September 16, 2018