दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तब एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब 133 सवार यात्रियों के साथ जेट एरवेज फ्लाइट के पंख एक ट्रक से टकरा गए। घटना रविवार शाम की है। हालांकि, विमान में मौजूद किसी भी यात्री को किसी नुकसान की खबर नहीं है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के सूत्रों ने घटना की पुष्टि की है। उनके मुताबिक रविवार रात तकरीबन 8 बजे एयरपोर्ट ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर ने सूचना दी कि दुबई की एक फ्लाइट लैंडिंग के वक्त एक ट्रक से टकरा गई जिसमें 133 यात्री सवार थे। हादसा विमान को टर्मिनल 3 के पार्किंग बे की ओर ले जाते वक्त हुआ जब उसका दाहिना पंख पास में खड़े एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी यात्रियों की सुरक्षित डिबोर्डिंग हुई। अधिकारियों ने बताया कि बाद में तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान की जांच भी की। जेट एयरवेज मामले की जांच में लगा है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके एक विमान की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। दरअसल, एयरक्राफ्ट के लैंडिंग गियर में दिक्कत आने की वजह से इसे लखनऊ वापस लाकर इसकी आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान में चालक दल समेत कुल 71 लोग सवार थे। विमान हादसे की संभावना का यह कोई पहला मौका नहीं है। अभी पिछले महीने ही लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया था। विमान में सवार 298 यात्रियों की जान बाल-बाल बची थी। सऊदी एयरलाइंस के विमान में तकनीकी कारणों से एयर प्रेशर कम हो गया। बाद में विमान की सेफ लैंडिंग कराने में सफलता मिल गई थी।
