दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।

विदेश मंत्रालय के तहत होने वाले इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने आज बताया कि उन्होंने आज सुबह ही नीतीश कुमार से बात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।

सम्मेलन भोपाल में 10 से 12 सितंबर के बीच हो रहा है। सुषमा के मुताबिक नीतीश ने उनसे कहा कि तब तक (बिहार विधानसभा चुनावों की) आचार संहिता लागू हो जाएगी। सुषमा ने कहा कि इस पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह सरकारी खर्च की बजाय अलग से विमान लेकर आ जाएं।

उन्होंने कहा कि हिन्दी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भेजकर निमंत्रित किया है, जिनमें तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता भी शामिल हैं।

सुषमा ने कहा कि वह अब सभी मुख्यमंत्रियों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर उन्हें भोपाल आने का न्यौता देंगी।