महंगाई पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने बीजेपी सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि इनके 2-3 दोस्त धन्ना सेठ तेल के बाजार में कूद गए और मुनाफा इन लोगों ने कमाया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस देश में एक ही धन्ना सेठानी है। उनके समय में जनता की कमाई को भ्रष्टाचार में लगाया जाता था।
इंडिया टीवी पर डिबेट में अभय दुबे का कहना था कि बीजेपी कहती है कि 6 हजार रुपये हम किसानों को दे रहे हैं। लेकिन किसानों ले जाकर पूछो तो कि कैसे उनकी लागत बढ़ती जा रही है। उनका कहना था कि हम अपने शासन काल में प्रति परिवार 12 सिलेंडर दिया करते थे। उसकी कीमत 400 रुपये थी। उन्होंने उज्जवला योजना का उदाहरण भी दिया।
उनका कहना था कि महंगाई लगातार ऊपर जा रही है, क्योंकि डूबी हुई कंपनियों को खऱीदकर इन लोगों ने मुनाफा कमाया। लेबर फोर्स पर उन्होंने कहा कि 4 करोड़ 84 लोगों को काम मांगने पर भी काम नहीं मिला। आम लोगों से पूछो कि अच्छे दिन का नारा देने वाली बीजेपी ने किस कदर मार की है। मुफ्त अनाज तो दे रहे हैं लेकिन उसे लोग पकाए कैसे। सरकार कैसे काम कर रही है ये संसदीय समिति की रिपोर्ट से पता चल जाती है। कृषि क्षेत्र में सरकार ने 67 हजार करोड़ खर्च ही नहीं किए।
https://twitter.com/indiatvnews/status/1534526068505575424
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था-पैसा पेड़ों पर नहीं लगता है। इसके लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाना पड़ता है। उनका कहना था कि मोदी सरकार जो भी फैसले ले रही है वो जनहित में हैं। आज वैश्विक बाजार की हालात सबके सामने है। रूस यूक्रेन वार के चलते कई चीजें पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।
गौरव का कहना था कि कोरोना के दौरान महाराष्ट्र में डेढ़ लाख तो यूपी में तकरीबन 23 हजार मौतें हुईं। सबसे ज्यादा महंगा तेल महाराष्ट्र और राजस्थान में है। केंद्र ने दो बार एक्साइज को घटाया पर विपक्षी सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। बेरोजगारी पर उनका कहना था कि यूपी में योगी ने 20 लाख नौकरी देने का वायदा किया पर विपक्षी कुछ नहीं बता पा रहे। योगी ने पिछले पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरी दीं। लेकिन दस साल सपा बसपा 2 लाख नौकरी ही दे पाईं।