आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। अब आप विधायक करतार सिंह के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। करतार सिंह छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
बुधवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने करतार सिंह तंवर के दक्षिणी दिल्ली स्थित फार्म हाउस और ऑफिस पर छापा मारा। छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर पहले बीजेपी की तरफ से पार्षद थे। विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर आप का हाथ थाम लिया और छतरपुर से विधायक चुने गए थे।
आपको बता दें हाल ही में आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोप हैं कि मोदी सरकार उनके पार्टी विधायकों के पीछे पड़ी है।
आप का आरोप है कि जानबूझ कर परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एक ही दिन में आम आदमी पार्टी के दो विधायक गिरफ्तार हुए थे। नरेश यादव को पंजाब पुलिस ने धार्मिक पुस्तक के अपमान के मामले में गिरफ्तार किया तो दिल्ली में महिला से बदसलूकी के आरोप में केजरीवाल के एक और विधायक गिरफ्तार कर लिए गए।
आज हुई छापेमारी पर भी आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर ही निशाना साधा है। आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि मोदी जी ने सीबीआई, एसीबी और दिल्ली पुलिस के बाद आप से लड़ने के लिए आयकर विभाग को हथियार बनाया है। दिलीप पांडे ने कहा कि इससे न तो पार्टी झुकेगी और न ही डरेगी।
Read Also: 67 में से 23 विधायक हैं दागी, दिनेश मोहनिया से पहले AAP के ये 7 विधायक भी हो चुके हैं गिरफ्तार
Disheartend by past performnce, ModiJi seems to b improvng hs strike rate nw. Almst an AAP MLA everyday, to keep democratic principles away?
— Dilip K. Pandey – दिलीप पाण्डेय (@dilipkpandey) July 27, 2016
Read Also: विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख करेगी आप
