सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ अपने तल्ख तेवरों के लिए जाने जाते हैं। कहीं कुछ गलत देखने के बाद वो अपने आपे से बाहर हो जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट में कई बार ऐसा देखा गया जब सीजेआई हत्थे से उखड़ गए और ओपन कोर्ट में किसी को फटकार लगा दी। शुक्रवार को भी ऐसा ही एक वाकया पेश आया।
दरअसल, सीजेआई अपनी कोर्ट में बैठे थे। वकील उनके सामने अपने केसों को बयां कर रहे थे। इसी दौरान एक एडवोकेट ने माइक तक पहुंचने की कोशिश में एक महिला एडवोकेट पर हाथ रख दिया। सीजेआई ने ये देखा तो वो गुस्से से बिफर गए। उन्होंने एडवोकेट को लताड़ लगाते हुए कहा कि आप एक महिला की तरफ बढ़े और फिर उस पर हाथ रख दिया।
एडवोकेट से बोले- घर पर भी ऐसी ही करते हैं क्या
सीजेआई यहीं पर नहीं रुके। एडवोकेट से वो बोले कि क्या घर पर भी ऐसी ही हरकत करते हैं आप। उनके तेवर देखकर वकील सकपका गया और तुरंत महिला से उसने दूरी बना ली। लेकिन सीजेआई का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा था। वो बोले- महिलाओं की इज्जत करिए। फिर कहा कि हम किस तरफ बढ़ते जा रहे हैं। सीजेआई के तेवर देखकर कुछ देर के लिए सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट ने 1 में सन्नाटा छा गया। सभी उनके गुस्से से सकते में थे।
SCBA प्रधान विकास सिंह पर भी भड़क गए थे सीजेआई
हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब सीजेआई ने कोर्ट रूम में आपा खोया। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान विकास सिंह को भी उन्होंने तब अपनी कोर्ट से बाहर जाने को कहा था जब वो एक जमीन के मामले में सीजेआई से तारीख मांग रहे थे। चंद्रचूड़ का कहना था कि बार के केस को वो सामान्य केस की तरह से सुनेंगे। विकास सिंह ने कहा कि अगर तारीख के लिए उन्हें उनके घर भी जाना पड़ा तो जाएंगे। उसके बाद चंद्रचूड़ हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने तेज आवाज में विकास सिंह को कहा कि मुझे धमकी दे रहे हैं आप। मेरी कोर्ट से बाहर निकलिए।