एफटीआईआई के आंदोलनरत छात्रों को कक्षाएं फिर से शुरू करने और अकादमिक गतिविधियों में अवरोध पैदा नहीं करने की सलाह देते हुए सरकार ने आज कहा कि वह गतिरोध को समाप्त करने के लिए उनके साथ बातचीत जारी रखने को तैयार है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह छात्रों के हित में हैं कि अगर उनकी कोई राय है, जो है, तो उन्हें इसके लिए कक्षाओं को बाधित नहीं करना चाहिए। उन्हें कक्षाएं चलने देनी चाहिए। विद्यार्थियों के एक समूह का हमसे बातचीत जारी रखने के लिए हमेशा स्वागत है।’’
उन्होंने कहा कि मंत्रालय की प्राथमिकता एफटीआईआई में चल रहे आंदोलन का समाधान निकालना है जहां छात्रों ने संस्थान की संचालन परिषद के अध्यक्ष के तौर पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है।
भारतीय प्रसारण दिवस पर प्रसार भारती द्वारा आयोजित समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राठौड़ ने कहा, ‘‘वे छात्र हैं और हमारा उद्देश्य एफटीआईआई को प्रशासन की दृष्टि से, अकादमिक दृष्टि से और बुनियादी सुविधाओं की दृष्टि से मजबूत करना है।’’