दिल्‍ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई फायरिंग में मारे गए पुलिसकर्मी के परिवार को दिल्‍ली सरकार ने एक करोड़ रुपए की मदद देने का एलान किया है।

वारदात बुधवार को हुई। इसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। फायरिंग में कम से कम तीन लोग शामिल थे। फायरिंग मेट्रोपोलिटन मजिस्‍ट्रेट सुनील गुप्‍ता के कोर्ट रूम संख्‍या 73 के अंदर हुई। वारदात उस वक्‍त हुई, जब एक आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। उस आरोपी का मामला गांधी नगर पुलिस स्‍टेशन में दर्ज था। कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, हेड कॉन्‍स्‍टेबल राम कुमार को पांच गोलियां लगीं। बाद में अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई। भागते हुए हमलावरों की एक पिस्‍तौल कोर्ट परिसर में ही गिर गई। एक और देशी पिस्‍तौल टॉयलेट से बरामद किया गया है।