दिल्ली में एक नौकरानी के साथ दरिंदगी की गई है। घरेली सहायिका जिस परिवार के यहां काम करती थी, उसी ने उसके साथ मारपीट की है। मारपीट के साथ ही साथ मालिक ने उसके बाल भी काट दिए। इस घटना की शिकायत मिलने के बाद कपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

घटना दिल्ली के राजौरी गार्डेन की है। रविवार को घरेलू सहायिका रजनी के साथ ये दुर्व्यहार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता रजनी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है। उसे आरोपी कपल सात हजार रुपये के वेतन पर अपने यहां काम के लिए रखा था। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा- “17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी। एमएलसी के अनुसार, मरीज के साथ मारपीट की गई थी, जिसके कारण उसके शरीर के कई जगहों पर घाव के निशान थे।”

सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया। अपने बयान में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ, उसके मालिक ने मारपीट की है और उसके बाल काट दिए। डीसीपी ने कहा कि कपल के खिलाफ चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी कपल पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

पीटीआई के अनुसार महिला को जिस प्लेसमेंट एजेंसी ने काम करने के लिए भेजा था, उसने कहा कि रविवार की देर शाम उन्हें कपल का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई है और उसे वो लेकर जाएं। उन्होंने बताया- “कपल ने रजनी को मेरे ऑफिस में छोड़ दिया और चले गए। बाद में, मैंने उसे यूरिन में लेटा पाया, जो पिटाई के कारण उसके कपड़ों में हो गया था। वह हिल नहीं सकती थी। वह अस्वस्थ नहीं थी, उन्होंने उसे पीटा था”।

इसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक, महिला को अस्पताल ले गए। जहां महिला ने उन्हें बताया कि वो लोग रोज उसे मारते हैं। रविवार को भी उसके साथ मारपीट की गई है और उसके बाल काट दिए गए हैं। वहीं सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला की आंखों, चेहरे, अंगों, पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं।