कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को मांग की कि आज तक के पत्रकार के शव का पोस्टमार्टम वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में दिल्ली में कराया जाए। सिंह ने कहा कि उन्होंने पत्रकार को सचेत रहने को कहा था। पिछले कुछ समय से सिंह व्यापमं घोटाले को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘अक्षय के मध्य प्रदेश रवाना होने से एक दिन पहले मैंने उनसे मुलाकात की थी। मुझे आघात लगा है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं’।

Also Read: व्यापमं की खबर लेने वाले ‘आज तक’ के पत्रकार की मौत

सिंह ने ट्वीट किया, ‘दुखद, पोस्टमार्टम वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में होना चाहिए। बेहतर होगा कि यह दिल्ली में हो’। अन्य ट्वीटों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘व्यापमं की जांच कर रहे दिल्ली से आज तक के रिपोर्टर अक्षय सिंह की शनिवार को उस समय मौत हो गई जब वे व्यापमं पीड़ित नम्रता दामोर के पिता का साक्षात्कार ले रहे थे’।

Also Read: व्यापमं घोटाले से जुड़े जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत

‘अक्षय झाबुआ के मेघनगर में उनका साक्षात्कार कर रहे थे। वे 36 वर्ष के स्वस्थ युवा व्यक्ति थे। उनका शव दाहोद में है और पोस्टमार्टम किया जा रहा है’।