देश के प्रभावशाली लोगों के निवासस्थान नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को शहरी विकास मंत्रालय की स्मार्ट सिटी पहल के तहत 20 शहरों की सूची में शामिल किया गया है और उसे विभिन्न परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपए का कोष मिलेगा।
स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में कड़ी स्पर्धा के बाद एनडीएमसी सहित 20 शहरों को सफल घोषित किया गया। एनडीएमसी में सिर्फ तीन फीसद ही राष्ट्रीय राजधानी की आबादी और क्षेत्रफल है।
नगर निकाय को परियोजना के पहले साल 200 करोड़ रुपए का कोष मिलेगा। शेष राशि बाद के चार सालों में दी जाएगी। इसके अलावा 2016-17 के लिए उसके बजट में स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए एनडीएमसी को 400 करोड़ रुपए आबंटित किए गए थे।
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन प्रमुख क्षेत्रों में हमने विकास का प्रस्ताव किया है, उनमें स्मार्ट बस स्टाप, ऐप से संबद्ध साइकिल ट्रैक, सेंसर आधारित स्मार्ट पार्किंग, सीवर साफ करने वाली स्वचालित मशीनें, यातायात उल्लंघन के लिए ई-चालान आदि शामिल हैं।
दिल्ली जहां 1484 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है, एनडीएमसी जोन में उसका तीन फीसद या 42.7 वर्ग किलोमीटर आता है। शहरी विकास मंत्रालय ने 100 स्मार्ट शहर विकसित करने की परियोजना के लिए पिछली जून में दिशानिर्देश और मिशन वक्तव्य जारी किये थे। यह अभियान मोदी सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
अभियान का मुख्य जोर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना, सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लगाना, कारगर मोबिलिटी एवं जन परिवहन, किफायती हाउसिंग एवं शासन स्थापना पर है।