मजदूरों को अब दिल्ली में क्लस्टर व डीटीसी बस सेवा में मुफ्त बस सफर की सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को 100 निर्माण श्रमिकों को मुफ्त बस यात्रा पास देकर इस योजना की शुरुआत की। इस योजना का लाभ निर्माण स्थल पर काम कर रहे श्रमिक, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, गार्ड आदि को मिलेगा। इसका लाभ दिल्ली के करीब 10 लाख कामगारों को मिलेगा।
सिसोदिया ने कहा कि बाबासाहेब का मानना था कि जिन्हें कुदरत से कम मिला है, उनके लिए सरकार बेहतर ढंग से काम करते हुए लाभकारी योजनाएं बनाए। बाबा साहेब के इस सपने को पूरा करते हुए दिल्ली सरकार निर्माण श्रमिकों की बेहतरी व उन्हें सहयोग करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि बहुत कम निर्माण श्रमिक हैं जिन्हें निर्माण स्थल के पास ही रहने की जगह मिलती है।
श्रमिकों की यात्रा संबंधी समस्याओं को समाप्त करने के लिए व यात्रा खर्च बचाने में उनकी मदद करने के लिए सरकार ने उनके लिए मुफ्त बस यात्रा पास योजना की शुरुआत की है। इसके लिए कामगारों को डीटीसी वेबसाइट या इसके लिए दिल्ली भवन और निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा शुरू किए जा रहे 34 बूथ पर पंजीकरण करवाना होगा और इसके तुरंत बाद उन्हें पास दिया जाएगा। उन्हें पास बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी दिहाड़ी को गंवाने की और दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी।
रजिस्ट्रेशन के बाद सभी निर्माण श्रमिक अपने कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ, विवाह, मातृत्व, पेंशन आदि का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। कालकाजी की विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा पहले से ही मुफ्त थी और अब इस पहल से निर्माण श्रमिक भी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे और प्रतिमाह 1500-2000 रुपए की बचत कर पाएंगे। यह राशि श्रमिक अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण के लिए कर सकेंगे।