स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करने वाले चार लोगों में से एक शख्स सामने आया है। उसने शनिवार रात की पूरी बात बताई है। शख्स ने कहा, ‘हम मानते हैं कि हमने नियमों का उल्लंघन किया है। गाड़ी में तेज आवाज में गाने चल रहे थे, हम लोग इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहे थे। इस बीच हम लोगों को कुछ नहीं पता था कि हमसे कोई गलती हुई, अनजाने में भी नहीं पता, उसके बाद जब हमारे पास से गाड़ी निकली तो हमें नहीं पता था कि उसमें कौन बैठा है, हमने किस गाड़ी को ओवरटेक किया यह हमको नहीं पता, अगर पता होता तो हम लोग ऐसा नहीं करते।’ लड़के ने यह भी कहा कि उसको ध्यान नहीं कि उन लोगों की तरफ से छेड़छाड़ की गई थी या फिर नहीं। लड़ने ने स्मृति ईराने से माफी मांगते हुए बताया कि उन लोगों ने मौके पर भी माफी मांगी थी। लड़के ने माफी मांगते हुए स्मृति ईरानी से उनका भविष्य खराब होने से बचाने की मांग भी की।
क्या है मामला: एक अप्रैल को शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के पास चार लड़के स्मृति ईरानी की कार का पीछा कर रहे थे। इसके बाद ईरानी ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज की। स्मृति ईरानी की सरकारी कार ने खुद उस कार को चेस कर रोका और 100 नंबर कॉल की। पुलिस ने रविवार को बताया कि उनकी तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कौन हैं आरोपी: चारों युवक दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्र हैं। चारों लड़के दिल्ली में किराए पर रहते हैं। उनमें से कुछ दिल्ली के बाहर के रहने वाले भी थे। उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
स्मृति ईरानी इस वक्त केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय देख रही हैं। स्मृति ईरानी गुजरात से राज्य सभा सांसद हैं। स्मृति र्इरानी ने साल 2015 में गोवा में फैब इंडिया के ट्रायल रूम की ओर कैमरा लगाए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि फैब इंडिया के कंडोलिम स्थित स्टोर में कैमरा ट्रायल रूम की ओर लगाया गया था। इससे लोगों की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था।