राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारत विरोधी नारेबाजी का मामला सामने आया है। सुरक्षाबलों द्वारा मेट्रो स्टेशन में प्रवेश न देने से रोकने पर तीन युवकों ने स्टेशन पर हंगामा किया और भारत विरोधी नारेबाजी की। दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर नशे में धुत तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि तीनों स्टूडेंट्स पब से पार्टी करके गुरुवार को लौट रहे थे। तीनों मेट्रो में प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े थे। शराब पीने की वजह से सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें मेट्रो में यात्रा करने से रोक दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवेश मना करने से मना करने पर युवक हंगामा करने लगे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। जिसके बाद सीआईएसएफ ने उन्हें पकड़कर करके दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि शक्रवार सुबह 4 बजे तक पूछताछ करने के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है। तीनों लड़कों के परिजन उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ अधिकारी है और तीनों हंगामा करने वाले स्टूडेंट्स हैं। तीनों में से एक छात्र शारदा यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा युवक लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। दोनों छात्र अपने दोस्त का बर्थ-डे मनाने आए थे। तीसरा लड़का विजय नगर के एक संस्थान में कोचिंग ले रहा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इससे पहले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में देश विरोधी नारेबाजी और आतंकी अफजल गुरु के पक्ष में नारेबाजी का मामला सामने आया था। जिसको लेकर पूरे देश में चर्चाएं रही थी। इस मामले में जेएनयू के अध्यक्ष समेत अन्य स्टूडेंट्स पर देशद्रोह का आरोप है। फरवरी 2016 को जेएनयू कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संसद हमले का दोषी अफजल गुरु, कश्‍मीर की आजादी और पाकिस्‍तान के समर्थन में नारेबाजी भी हुई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।