देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से ठकठक गैंग ने एक शख्स को अपना शिकार बनाया है। गैंग ने पांच-पांच सौ के नोट सड़क पर गिराकर एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से 46 लाख रुपए लूट लिए। जांच में पुलिस को पता चला है कि पिछले साल इन्हीं चोरों ने एक सांसद को अपना शिकार बनाया था, जिसके बाद इन्हें जेल हुई थी। लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद ठकठक गैंग के लोगों ने फिर से इस घटना को अंजाम दे दिया।
कैसे की लूट: हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, राजस्थान के खेतड़ी का रहने वाला 22 वर्षीय हेमंत शर्मा अनिल बंसल की फर्म में गाजियाबाद में काम करता है। बंसल के यहां इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे उत्पाद बिकते हैं, ऐसे में प्रतिदिन नकद भुगतान की प्रक्रिया भी होती है। 25 जुलाई को हेमंत गफ्फार मार्केट से 66 लाख रुपए लेकर कार से व्यापारियों को भुगतान करने जा रहा था। इस दौरान चांदनी चौक के पास जब वह एक व्यापारी को पैसे दे रहा था तभी पास में खड़े एक युवक ने कहा कि आपके 500-500 नोट के गिरे पड़े हैं। जैसे ही हेमंत पैसे देखने के लिए नीचे झुका तुरंत युवक ने डिग्गी में रखा पैसों से भरा बैग पार कर दिया और मौके से रफूचक्कर हो गया। बाद में पता चला बैग लेकर भागने वाले युवक ठकठक गैंग के सदस्य हैं।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सीसीटीवी कैमरों से हुआ खुलासा: बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के मद्देनजर लालकिले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान हुई। दरअसल, कोतवाली के तत्कालीन एसएचओ वीर सिंह ने पुरानी दिल्ली के सामने से फुटेज में आए युवकों को पहचान लिया क्योंकि उन्होंने ही इनको सांसद से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इनको जेल भेज दिया गया, लेकिन जमानत के बाद युवकों ने फिर से लूट करना शुरू कर दिया।
पहले भी कर चुके हैं लूट: हाल ही में ठकठक गैंग के लोगों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के निजी सचिव के क्रेडिट कार्ड से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए थे। इसके अलावा बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता की पत्नी का पर्स पार कर दिया था। पिछले साल 22 मार्च को पूर्व पुलिस आयुक्त वीके गुप्ता को भी अपना शिकार बनाया था।