गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा में कई जगहों पर देखने को मिला की पुलिस के जवानों पर तलवार से हमला किया गया। वहीं पुलिसकर्मी अपनी लकड़ी की लाठी से जूझते नज़र आए। सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान भी एक शख्स ने एसएचओ पर तलवार से हमला कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने अब इसका काट निकाल लिया है। पुलिस के जवानों को भी स्टील की लाठी दे दी गई है जो कि देखने में तलवार जैसी लगती है। इसके साथ ही सुरक्षा कवच भी उपलब्ध कराया गया है।

पुलिस के सूत्रों द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिल्ली पुलिस के जवान स्टील की लाठी लिए हुए नज़र आते हैं। उनके हाथ में स्पेशल दस्ताने भी हैं जो कि कलाई से कोहनी तक हैं। इस तरह के हथियार और कवच आपने किसी फिल्म में देखे होंगे। स्टील की इस लाठी को तलवार की ही स्टाइल में पकड़ा जाता है। पकड़ने के लिए ग्रिप बनी हुई है। यह लकड़ी की लाठी से ज्यादा चोट पहुंचा सकती है।

अभी तक इस तरह के हथियार देने के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि आईटीओ पर हुई हिंसा के दौरान भी एक शख्स ने पुलिस के जवान पर तलवार से हमला किया था। इसके बाद सिंघु बॉर्डर पर झड़प के दौरान अलीपुर एसएचओ पर तलवार से हमला किया गया। दरअसल यहां स्थानीय लोगों ने किसानों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और झड़प शुरू हो गई। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बाद में देखा गया कि पुलिस से घिरा हुआ एक शख्स तलवार लेकर खड़ा था। उसके हथियार पर खून भी लगा हुआ था। लालकिले पर हुई हिंसा के मामले में भी दिल्ली पुलिस ने 38 केस दर्ज किए हैं और अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा कई किसान नेताओं को जवाब देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है।