दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एसीपी अमित कुमार सिंह की पत्नी डा सरिता सिंह ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया। दो दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती सरिता बांदा उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी। सोमवार रात जब अमित ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कमरा बंदकर खुदकुशी की थी तभी सरिता ने भी कुछ देर के बाद खुदकुशी की कोशिश करते हुए नोएडा के अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे कूद गई थी। अब उनके परिवार में डेढ़ साल की एक बेटी बची है। मोबाइल डिटेल खंगालकर पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने की ओर अग्रसर है।
इलाज कर रहे डाक्टरों के मुताबिक जब उन्हें अस्पताल लाया गया था तब तक उनके शरीर से काफी खून बह गया था। उनके शरीर में कई फैक्चर भी थे जिसकी रिकवरी के लिए कोशिश की जा रही थी पर अंत में उसने दम तोड़ दिया। सरिता सिंह के परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने की हालत में नहीं हैं। दोनों के परिवार गम में डूबे हैं और पुलिस उन्हें इससे उबरने के बाद इस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करेगी। पुलिस ने सरिता की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कानूनी कारर्वाई पूरी हो जाने के बाद लोधी रोड पर सरिता का अंतिम संस्कार होगा। इस मामले में पुलिस अमित सिंह के परिवार और करीबियों से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के किसी अफसर की अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं है। एसीपी अमित सिंह से पहले भी स्पेशल सेल के कई अफसरों की रहस्यमई हालात में जान जा चुकी है। स्पेशल सेल में एसीपी रहे राजबीर सिंह की हत्या रहस्यमयी हालात में हुई थी। 2008 में राजबीर की हत्या गुड़गांव में एक प्रापर्टी डीलर के हाथों हुई थी। जिस राजबीर ने कई बदमाशों के छक्के छुड़ाए और समय से पहले सब इंसपेक्टर से लेकर एसीपी तक पर पदोन्नति पाई उसकी मौत एक प्रापर्टी डीलर के हाथों होना अभी भी गंभीर मुद्दा बना हुआ है।
कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके राजबीर की मौत से स्पेशल से काफी सदमा लगा था। राजबीर के बाद साल 2013 में स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर बद्रीश दत्त की गुड़गांव में मौत हो गई थी। उनकी मौत भी एक हाउसिंग सोसाइटी में ही हुई थी। बद्रीश की मौत से भी अभी तक पर्दा नहीं उठ सका है। यह भी अभी रहस्य ही बना हुआ है। अब तेज तर्रार एसीपी अमित सिंह की खुदकुशी की सही वजह सामने आना बेहद जरूरी हो गया है। स्पेशल सेल के अधिकारियों का संदिग्ध हालत में हुई मौतों से सेल की गतिविधियों पर भी सवाल उठते रहे हैं। अब एसीपी अमित सिंह की खुदकुशी भी स्पेशल सेल के उन्हीं पुलिस अफसरों में शामिल हो गई है जिनकी मौत ने सबको चौंका दिया था। अमित सिंह 2008 बैच के दानिक्श अधिकारी थे। वो 2 साल पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में आए थे। स्पेशल सेल के तहत वो दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सिंह ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद से भी ट्रेनिंग ली थी। 2013 में अमित सिंह की शादी सरिता से हुई थी। सरिता दांत की डॉक्टर थी और एक निजी अस्पताल में काम करती थी।
अब अमित और उनकी पत्नी के मरने के बाद पुलिस के सामने कई अहम सवाल हैं जिसका खुलासा होना बांकी है। सबसे पहले तो अमित ने खुदकुशी क्यों की। क्या इसके पीछे पत्नी से झगड़ा तो वजह नहीं। या कोई पुरानी रंजिश का यह परिणाम है। स्पेशल सेल में नौकरी के दबाव में तो नहीं दी जान अमित ने? बताया जा रहा है कि वारदात के समय दो लोग और थे। मौके पर मौजूद वो दो लोग कौन थे? उनका क्या भूमिका थी? क्या वे उनके घरेलू नौकर थे या कोई और? पत्नी के मरने के बाद उनकी डेढ़ साल की बच्ची से इस बारे में जानकारी मिलना भी मुश्किल है। पुलिस अब इन तमाम सवालों और रहस्यों का पता सोसाइटी के गेट पर रखे रजिस्टर, सिक्योरिटी गार्ड, सोसाइटी के उनके पड़ोसियों और परिवार वालों से पूछताछ और जानकारी जमा कर सुलझाने की कोशिश करेगी।