दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 70 रुपये से कम रही, जो जनवरी के बाद पहली बार सबसे कम कीमत 69.86 रुपये प्रति लीटर पर बिकी। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल 70.07 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई। इससे पहले इसी साल पेट्रोल की सबसे कम कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर 4 जनवरी को थी। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.48 रुपये प्रति लीटर रही, जो साल का सबसे कम है। वहां रविवार को पेट्रोल 72.70 रुपये प्रति लीटर की दर से बेची गई। इस साल वहां पेट्रोल की सबसे कम कीमत 4 जनवरी को 72.53 रुपये प्रति लीटर रिकार्ड की गई थी।

कोलकाता और मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.96 रुपये और 75.48 रुपये रही, जबकि एक दिन पहले यह 72.16 रुपये और 75.69 रुपये प्रति लीटर थी। हाल में वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू ईंधन की कीमत घटी है। डीजल की कीमत में भी कमी आई और दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में यह क्रमश: 63.83 रुपये, 65.59 रुपये, 66.79 रुपये और 67.38 रुपये रही, जबकि रविवार को यह 63.01 रुपये, 65.77 रुपये, 66,98 रुपये और 67.58 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिकी।