दिल्ली के पूर्व जल संसाधन मंत्री और पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जमकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कपिल ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ लोग पराली जलाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि ये लोग पंजाब आम आदमी पार्टी के नेता हैं जो कि पराली जलाकर प्रदूषण कर रहे हैं। एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के घर में 7 एयर प्यूरिफायर लगे हैं और वे घर में आराम से बैठे हैं जबकि जनता प्रदूषण से परेशान हो रही है।
कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा “सर अरविंद केजरीवाल, आपके पास सात एयर प्यूरिफायर हैं जो कि सीएम निवास में लगे हैं, आम आदमी के बारे में सोचिए? कम से कम मीडिया के सामने तो आइए। कपिल मिश्रा ने गुरुवार को अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा एक साल पहले 28 अक्टूबर, 2016 को फैसला लिया गया था कि विशाल एयर प्यूरिफायर लगवाए जाएंगे, 5 विशाल एयर प्यूरिफायर लगवाने का काम एक महीने में पूरा हो सकता था। मिश्रा ने कहा जरुरतमंदो को मास्क बांटे जा सकते हैं, झुग्गियों, अनधिकृत कॉलोनियों और रैन बसेरों में एयर प्यूरिफायर और मास्क का इंतजाम होना चाहिए।
Sir @ArvindKejriwal , you have seven air purifiers installed at CM house. Think about Aam Aadmi?
कम से कम मीडिया के सामने तो आइए । #Smog #DelhiSmog #smogindelhi
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 8, 2017
एक साल पहले 28 अक्टूबर 2016 को निर्णय हुआ था विशाल एयर प्यूरीफायर लगवाने का। 5 विशाल एयर प्यूरीफायर लगाने का काम एक महीने में ही सकता है।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 9, 2017
जरूरतमंदों को मास्क डिस्ट्रीब्यूट किये जा सकते है। झुग्गी बस्ती, अनधिकृत कॉलोनियों व रैन बसेरों में एयर प्यूरिफायर व मास्क का इंतजाम किया जा सकता है।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 9, 2017
इसके बाद कपिल ने कहा “दिल्ली में आईआईटी है, कई पर्यावरण संस्थान हैं, विशेषज्ञ, छात्र, दिल्लीवासी और सरकार आगे आए तो सब के साथ मिलकर प्रदूषण से लड़ने के लिए एक पूर्ण रुप से योजना बनाई जा सकती है। कपिल ने कहा दिल्ली का प्रदूषण दिल्ली को ही ठीक करना होगा, कोई बाहर से आकर मदद नहीं करेगा। आप अपना काम स्वयं करें।” बता दें कि दिल्ली-एनसीआर पर स्मोग के कारण लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। शहर के कई हिस्से ऐसे हैं जहां पर लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं। यहां का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है। वहीं, दृश्यता 200 मीटर रही।
दिल्ली में IIT है, कई पर्यावरण संस्थान है, एक्सपर्ट है, छात्र है और लाखों दिल्ली वाले, सरकार अगर आगे आये तो सब मिलकर एक कम्पलीट एक्शन प्लान बना सकते है।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 9, 2017
दिल्ली का पॉल्युशन दिल्ली सरकार को ही ठीक करना होगा। कोई बाहर से नहीं आने वाला मदद करने। “अपना काम स्वयं करें”।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 9, 2017