दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सोमवार को डीएमआरस ने देशभक्ति का संदेश फैलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य भारतीय हस्तियों की तस्वीरों से सजी छह डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन चलाई। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इस ट्रेन पर संदेश लिखकर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के पैनल पर हिंदी में स्वतंत्रता दिवस की बधाई लिखी और लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस खास ट्रेन में यात्री सफर भी कर सकेंगे।
दिल्ली मेट्रो की प्रवक्ता संध्या शर्मा ने बताया कि आजादी के नायकों के योगदान को याद करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डीएमआरसी ने एक ट्रेन के छह डिब्बों को खास रूप में सजाने का फैसला किया, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले जननायकों की तस्वीरों का उपयोग किया गया है। यह ट्रेन अगले दो महीने तक समयपुर बादली और हुडा सिटी सेंटर (येलो लाइन) के बीच चलेगी। इस ट्रेन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, भीमराव आंबेडकर, लता मंगेशकर, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां और क्रिक्रेटर कपिल देव की तस्वीरें लगी हैं।
इनके साथ ही ट्रेन पर कई तरह के प्रेरणादायी संदेश भी लिखे हैं। डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा कि यह ट्रेन यात्रियों के बीच राष्ट्रभक्तिऔर एकता का विचार फैलाने के लिए प्रेरणास्पद संदेशों को लेकर चल रही है। संदेशों व प्रदर्शनी वाली यह ट्रेन आज के युवाओं और भावी पीढ़ी को आजादी की लड़ाई व उसके गौरवपूर्ण इतिहास से रूबरू कराने के लिए चलाई गई है। एक तरह से यह यात्री ट्रेन ही है जिसे बाहर से पोस्टरों से सजाया गया है।