नई दिल्ली नगर निगम की 13 सीटों के उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को कड़ा झटका लगा है। मंगलवार (17 मई) को अाए नतीजों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) को पांच, कांग्रेस को चार और भाजपा को तीन सीटें मिली हैं।

रविवार को हुए इस चुनाव में 45.90 फीसद मतदान हुआ था। 13 वार्डों के कुल 668870 मतदाताओं में से 369090 लोगोें ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वोटों की गिनती मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए थे।

मंगलवार सुबह आठ बजे से बल्लीमारान क्षेत्र के वोटों की गिनती शहीद अमीर चंद गर्वमेंट सर्वोदय स्कूल, लुडलो कासल शामनाथ मार्ग में, वजीरपुर की एमसी प्राइमरी माडल को-एड स्कूल नीमरी कालोनी अशोक विहार में, शालीमार बाग की एमसी प्राइमरी स्कूल बीबी ब्लॉक में, कमरुद्दीनगर की गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मादीपुर में और विकासनगर, नवादा, मटियाला की इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी सेक्टर-नौ द्वारका में शुरू हुई।

Also Read: Exit Polls: असम तमिलनाडु में बदलाव के संकेत, बंगाल में ममता की सत्ता कायम रहने के आसार

मुनीरका और नानकपुरा की वोटों की गिनती गवर्नमेंट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-3 आरकेपुरम में, भाटी वार्ड की एसडीएमसी प्रतिभा ब्याज स्कूल छतरपुर मंदिर के पास, तेहखंड की जीबी पंत इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी ओखला और पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर व झिलमिल की निगम प्रतिभा स्कूल मयूर विहार फेज-3 व एमसी प्राइमरी स्कूल ए ब्लॉक झिलमिल कालोनी में हुई। कुछ ही घंटे में नतीजे घोषित कर दिए गए।