दिल्ली पुलिस द्वारा शहर में ‘कार फ्री डे’ मनाने की मंजूरी ना देने के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज सरकार की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस 22 अक्तूबर को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं करेगी।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस दिन लाल किला से इंडिया गेट के बीच प्रस्तावित ‘कार फ्री डे’ अब लाल किला से तिलक मार्ग के बीच मनाया जाएगा। राय ने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी रास्ते पर इंडिया गेट तक होने वाली साइकिल रैली में हिस्सा लेंगे।
मंत्री ने कहा कि सरकार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उपराज्यपाल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को आमंत्रित करेगी।
जंग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘22 अक्तूबर को दशहरा होने के कारण पुलिस को इस दिन काफी व्यवस्थाएं करनी होंगी। हमें पता है कि अतिरिक्त उपाय करने होंगे और पुलिस पर दबाब होगा…मैंने पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) से बात की है और वे इस दिन अतिरिक्त उपाय करने पर सहमत हो गए हैं।’’
उन्होंने कहा कि पूरे दिन ‘कार फ्री डे’ मनाने की बजाए कार्यक्रम लाल किला से तिलक मार्ग पुलिस थाने के बीच के रास्ते पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा क्योंकि इंडिया गेट के पास सी-हैक्सागन (षट्कोणीय) सड़कों को अवरुद्ध नहीं किया जा सकता जिससे शहर की यातायात आवाजाही व्यापक रूप से प्रभावित होगी।
जंग ने कहा, ‘‘कार फ्री डे का उद्देश्य लोगों को समझाना है कि उन्हें 22 अक्तूबर को अपनी निजी कार नहीं चलानी चाहिए और इसकी जगह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए।’’उन्होंने पहल के लिए राय को धन्यवाद भी दिया।