दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काम में कोताही बरतने पर एक अफसर को जमकर लताड़ लगाई। सीएम गुरुवार (25 जुलाई) को कठपुतली कॉलोनी से विस्थापित लोगों का हाल जानने आनंद पर्वत ट्रांजिट कैंप पहुंचे थे। कैंप का मैनेजमेंट बेहद खराब था। छतें टपक रही थीं, बाथरुम खराब थे और चारों ओर गंदगी फैली हुई थी। ऐसा हाल देखकर सीएम ट्रांजिट कैंप का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारी पर बुरी तरह से भड़क गये। सीएम ने कहा कि इन घरों से पानी क्यों टपक रहा है। अधिकारी ने सफाई में कहा कि छत आठ साल पुराने हो गये हैं। इस पर सीएम ने अधिकारी से कहा कि आप कैसी छतें बनाते हैं जो आठ साल में टूट जाती हैं और उनसे पानी टपकने लगता है। सीएम ने अधिकारी से पूछा कि आपका घर कितना पुराना है। अधिकारी ने कहा बीस साल। इसके बाद सीएम ने कहा कि क्या आपके घर में पानी टपक रहा है। इस दौरान ट्रांजिट कैंप के अधिकारी ने तुरंत मैनटेनेंस का वादा किया, लेकिन केजरीवाल काफी नाराज थे। सीएम ने कहा कि क्या आप इस घर में रह सकते हैं। सीएम ट्रांजिट कैंप के मालिक को फोन लगवाया और उसे भी जमकर डांट लगाई।

वहां मौजूद लोगों ने जब सीएम से कहा कि उन्हें काफी परेशानी हो रही है, और कंपनी के अधिकारी ठीक से काम नहीं करते हैं। तो केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों को लगता है कि इनके बाप का माल है। अधिकारी से बाप करते वक्त केजरीवाल गुस्से से लाल नजर आए। केजरीवाल के इस दौरे के दौरान अधिकारी ने कहा कि वे भी दिल्ली के वोटर हैं और केजरीवाल के प्रशंसक हैं। इस पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उसकी प्रशंसा की जरूरत नहीं है। बल्कि उसे अपना काम ठीक से करना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने ट्रांजिट कैंप के बाथरूम्स का भी मुआयना किया। उन्होंने कहा कि क्या कोई यहां पर बाथरूम जा सकता है। एक बार फिर से मौके पर मौजूद कंपनी के ऑफिसर को उन्होंने डांट लगाई और जल्द व्यस्था ठीक करने का आदेश दिया।