सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शुक्रवार (24 जुलाई) की देर रात अपने एक सीनियर को गोली मारकर उसकी जान ले ली। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। बताया गया है कि घटना दिल्ली के लोधी रोड एस्टेट में हुई। इसी जगह पास में ही गृह मंत्रालय का ऑफिस भी मौजूद है।
घटना का समय रात 10.30 के आसपास माना जा रहा है। पुलिस को इस घटना के बारे में पीसीआर पर सूचना मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालांकि, दोनों सीआरपीएफ कर्मी मृत पाए गए। सीआरपीएफ के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर करनैल सिंह की इंस्पेक्टर दशरथ सिंह से किसी बात को लेकर गरमा-गरम बहस हो गई थी। इसी दौरान करनैल सिंह ने दशरथ को अपने सर्विस वेपन से गोली मार दी। इसके बाद उसने इसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली। अब दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, जो मामला इतना बढ़ गया।
जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब दशरथ सिंह अपने कमरे में ही खाना खा रहे थे। बाद में बाहर आकर उसने खुद को गेट पर ही गोली मार ली। सीआरपीएफ की 122वीं बटालियन का करनैल सिंह जम्मू-कश्मी के उधमपुर से वार्ता रखता था, जबकि दशरथ सिंह हरियाणा के रोहतक से थे। पुलिस का कहना है कि इस घटना का अब तक कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता एम दिनाकरण ने कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है। इस बीच कुछ वरिष्ठ अफसरों को मौके पर भेजा गया है, वे हालात की समीक्षा कर उन्हें नियंत्रण में ला रहे हैं।