दीपाली एंक्लेव में बुधवार दोपहर रहस्यमय हालत में 17 साल की किशोरी की जली लाश मिलने से हंगामा शुरू हो गया। लड़की जहां घरेलू सहायिका का काम करती थी उसी घर के बाथरूम में उसकी लाश मिली। पुलिस ने हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कई बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद लड़की के परिजनों ने जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए पहले लाठियां भांजनी पड़ीं और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। घटना में कई लोग घायल भी हो गए। पुलिस का कहना है कि वह आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मंगोलपुरी के दीपाली एंक्लेव के बी ब्लाक में एके वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वर्मा अपना निजी व्यवसाय करते हैं। उनके घर पर पास के डेरा गाजीवान झुग्गी की रहने वाली 17 साल की शिवानी काम के लिए आती थी। शिवानी ग्यारहवीं की छात्रा थी। बुधवार को वर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बाथरूम में शिवानी वर्मा की जली हुई लाश है। पुलिस ने सूचना के बाद बाथरूम की जाली काट कर शिवानी को बाहर निकाला और पास के एक अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वर्मा का कहना है कि शिवानी सुबह-शाम उनके घर काम करने आती थी। हादसे के वक्त वे घर पर नहीं थे तभी उसने बाथरूम में आग लगा खुदकुशी कर ली। परिजनों ने उन्हें हादसे की जानकारी दी।
उधर शिवानी के परिजनों को जैसे ही यह सूचना मिली वे अन्य लोगों के साथ वर्मा की कालोनी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि शिवानी की हत्या की गई है। गुस्साए परिजनों ने वर्मा के घर के बाहर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की। जब स्थिति हाथ से निकलने लगी तो फिर भारी संख्या में पुलिस बलों को बुलाकर लाठियां भाजीं। बाद में आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें शांत किया गया। बुधवार देर शाम तक हंगामा चलता रहा। जिले के आला पुलिस अधिकारी का कहना है कि गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी