कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में स्थित एटीएम के बाहर लाइन में खड़े लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने लोगों नोटबंदी के बाद सामने आ रही दिक्कतों के बारे में बात की। पहले वह दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गए और एटीएम के लिए लाइन में खड़े लोगों से मिले। इसके बाद उन्होंने इंद्रलोक इलाके का रुख किया। बाद में वह दिल्ली के जकिरा और आनंद पर्वत इलाके में भी जाकर लोगों से मिले। राहुल गांधी इससे पहले बैंक की लाइन में लगकर नोट भी बदलवा चुके हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष 11 नवंबर को अपने दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच चार हजार रुपए बदलने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “15-20 लोगों के लिए सरकार नहीं चलनी चाहिए। सरकार आमजन के लिए चलनी चाहिए। परेशानी आमजन को हो रही है। ये घंटों तक खड़े हैं। मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। यहां पर लगी लंबी लाइन को अंदर कर दिया गया। मैं लाइन में खड़ा होना चाहता हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम मोदी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।”
Congress VP Rahul Gandhi meets people standing in queue outside ATM in Delhi's Jahangirpuri area. pic.twitter.com/GSxYb093WJ
— ANI (@ANI) November 21, 2016
Congress VP Rahul Gandhi meets people outside ATM in Delhi's Zakira area, talks to them about problems faced due to #demonetization pic.twitter.com/QlpVNRsbcp
— ANI (@ANI) November 21, 2016
गौरतलब है कि सोमवार को नोटबंदी के फैसले को 13 दिन हो गए हैं लेकिन एटीएम और बैंकों के बाहर लगने वाली भीड़ कम नहीं हो रही है। सरकार ने 8 नवंबर को कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उद्देश्य से 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला लिया था। उसके बाद बड़े पैमाने पर लोगों के बीच अफरा-तफरा मच गई। इसके अलावा विपक्ष ने भी इस फैसले पर केंद्र सरकार को घेरने का पूरा प्रयास किया है।

