प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक विख्यात ईसाई स्कूल में हुई तोड़-फोड़ के मामले में आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी को तलब किया और इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की दर बढ़ने पर ‘‘गहरी चिंता और वेदना’’ जताते हुए प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त से कहा कि वह हाल में तोड़-फोड़ के ऐसे मामलों की शीघ्र जांच कराएं और सुनिश्चित करें कि दोषियों को पकड़ा जाए।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने टेलीफोन से केंद्रीय गृह सचिव एल. सी. गोयल से भी बात की और उन्हें ‘‘अपराध, तोड़-फोड़ की बढ़ती घटनाओं पर विशेष ध्यान देने तथा राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करने को कहा।’’

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बस्सी ने प्रेट्र-भाषा को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि इस तरह के हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी स्कूल का दौरा किया।

इससे पहले दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कॉन्वेंट स्कूल पर हुए कथित हमले की निंदा की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं होली चाइल्ड ऑग्जीलियम स्कूल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।’’

वसंत विहार के एक स्कूल में अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने तड़के कथित रूप से तोड़-फोड़ की। पुलिस और स्कूल के अधिकारियों का दावा है कि यह चोरी का मामला है।

पुलिस ने कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल के कार्यालय में तोड़-फोड़ की गई और सीसीटीवी के तार काट दिए गए। इस घटना के कारण आज स्कूल को बंद कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस संबंध में एक केस दर्ज किया गया है।’’

पिछले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में ईसाई प्रतिष्ठानों पर इस तरह की यह छठी घटना है।

पुलिस ने हालांकि दावा किया कि यह चोरी का मामला है क्योंकि एक दान पेटी गायब है। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्कूल की दान पेटी की चोरी की गई है जो चर्च से कुछ दूरी पर रखी गई थी। यह चोरी का मामला है और हमें संदेह है कि यह किसी अंदरूनी व्यक्ति का काम है जो यह जानता था कि कैमरे कहां लगाए गए हैं।’’

बस्सी के अनुसार, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह अपवित्र करने का मामला नहीं है।’’

स्कूल के अधिकारियों का भी दावा है कि यह चोरी का मामला है। इस स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी ने कहा, ‘‘मेड जब स्कूल खोलने आई, प्रशासनिक कार्यालय और प्रिंसिपल के कार्यालय खुले थे। हमने पाया कि छह सीसीटीवी क्षतिग्रस्त हैं और प्रिंसिपल के कार्यालय में लूट-पाट हुई है, सभी अलमारियां को खंगाला गया था और चारों ओर कागज बिखरे पड़े थे। लगभग 12,000 रुपए की नकदी भी गायब है।’’

उन्होंने यह भी बताया कि गलियारे के कैमरों को भी नष्ट किया गया लेकिन बाहर के कैमरे सही सलामत थे और पुलिस जांच कर रही है।

दिल्ली कैथोलिक आरकडिओसेस के प्रवक्ता फादर डोमिनिक एमानुएल ने हालांकि कहा कि ईसाई संस्थानों पर इस तरह का यह छठा हमला है। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह सीसीटीवी नष्ट पाए गए और प्रिंसिपल का कार्यालय बिखरा पड़ा था। कुछ धन भी गायब है लेकिन रकम के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। हमें बहुत आश्चर्य है कि किसी ईसाई संस्थान पर यह छठा हमला है। हमारे धार्मिक स्थलों और संस्थानों पर हमले क्यों किए जा रहे हैं।’’

इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल से मिलीं। स्मृति इसी स्कूल से पढ़ी हैं। उन्होंने हालांकि स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बस्सी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने आज मुझे अपने दफ्तर तलब किया और होली चाइल्ड स्कूल में घटित घटना पर अपनी गहरी चिंता जताई। उन्होंने हाल के महीनों में हुई विभिन्न घटनाओं के बारे में विस्तार से पूछा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें विस्तार से बताया और उन प्रयासों के बारे में भी बताया जो चर्चो की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं और उन्होंने मुझे निर्देश दिया कि दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। वर्तमान मामले की जांच के लिए और चर्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए जो भी जरूरी हो किया जाएगा।’’

उनके अनुसार, ‘‘वे मुझसे यह भी चाहते थे कि इन प्रयासों में समुदाय को शामिल किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि क्या इन घटनाओं को लेकर किसी तरह की गलतफहमी है। पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों और सुलझाए जा चुके मामलों के बारे में हर किसी को जानकारी देकर अगर कोई गलतफहमी हो तो दूर की जाए।’’

बस्सी ने कहा कि पुलिस अब तक हुए मामलों की जांच को लेकर गंभीर है और ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा नही हों। उन्होंने कहा कि विकासपुरी मामले में शामिल तीन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया था उन लोगों ने शराब पीकर उस घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इसी तरह की एक घटना रोहिणी में हुई जिसमें पालना जल गया था। जांच से संकेत मिलता है कि ऐसा शॉट सर्किट के कारण हुआ होगा। विशेषज्ञों की भी ऐसी ही राय है। वसंतकुंज घटना के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ पुख्ता सुबूत मिले हैं और देर-सवेर हम इस मामले को सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में भी हम पूरी जिम्मेदारी की भावना से काम कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि इसे बहुत जल्द सुलझा लिया लाएगा।