दिल्ली में चिकनगुनिया से मंगलवार (13 सितंबर) तक चार मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में जब एक पत्रकार ने सवाल उठाया कि ऐसे वक्त में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली में क्यों नहीं हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें उपराज्यपाल से जवाब मांगने कि सलाह दे डाली। ट्विटर पर शख्स ने लिखा था, ‘माना कि दिल्ली को मच्छरों से बचाने की जिम्मेदारी MCD की है, लेकिन ऐसे में हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन का दिल्ली के बाहर होना कई तरह के सवाल खड़े करता है।’ इसपर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘सीएम और उसके मिनिस्टरों पर अब कोई शक्ति नहीं है। यहां तक कि वे अपनी मर्जी से एक पैन तक नहीं खरीद सकते। LG और PM सारी पॉवर्स के मजे ले रहे हैं। LG भी दिल्ली से बाहर हैं। दिल्ली के बारे में उनसे सवाल पूछिए।’
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन इस वक्त गोवा गए हुए थे। वह 13 सिंतबर की शाम को वहां से वापस लौटे। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल भी इस वक्त अपने गले का इलाज करवाने के लिए बेंगलूरू गए हुए हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिल्ली से बाहर हैं। इस वक्त सिसोदिया एक एजुकेशनल प्रोग्राम के लिए फिनलैंड गए हुए हैं। उपराज्यपाल नजीब जंग इस वक्त किसी काम से यूएस में हैं। दिल्ली में मौजूद मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (आप) का बचाव करते हुए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन बोर्ड पर बीजेपी का कब्जा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल खड़े किए कि दिल्ली के मेयर कहां गायब हैं। मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली से मच्छरों को हटाने की जिम्मेदारी MCD की है। ‘
वहीं दिल्ली में अबतक चिकिनगुनिया से कुल चार मौतें हो चुकी हैं। वहीं डेंगू और मलेरिया से भी दिल्ली में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अबतक चिकनगुनिया के 1 हजार मामले, डेंगू के 1,100 मामले और मलेरिया के 23 मामले सामने आ चुके हैं।
Read Also: दिल्ली में चिकिनगुनिया से पहली मौत, पत्रकार ने उठाया सवाल तो ऐसे भड़के केजरीवाल
CM n min left wid no power now, even to buy a pen. LG n PM enjoy all powers wrt Del. LG abroad.Question them for Del https://t.co/t8ygcZmo1P
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2016