आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लेकर आपत्तजिनक टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी आईटी सेल की शिकायत पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और विधायक आतिशी का नाम रिपोर्ट में दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने इस केस में NCR (Non Cognizable Report) दर्ज की है। NCR पुलिस की ओर से किसी भी घटना की सूचना के आधार पर दर्ज की जाती है और मामला रजिस्टर करने के बाद पुलिस मामले की जांच के बाद रिपोर्ट बनाती है और रिपोर्ट को संबंधित न्यायालय में पेश करती है।
पुलिस ने बताया कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अभिषेक दुबे की शिकायत पर नई दिल्ली के साइबर सेल पुलिस स्टेशन में एनसीआर (non-cognizable) दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों नेताओं पर आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि अभिषेक दुबे ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आप नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करके बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश की है। दुबे का आरोप है कि पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेताओं की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए “गुंडे और बलात्कारी” जैसे आपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, “दिल्ली के कालकाजी से विधायक आतिशी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को अपराधियों, गुंडों और बलात्कारियों के रूप में संदर्भित किया था। यह सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा के खिलाफ था। उन्हें (भाजपा कार्यकर्ता) गुंडे, माफिया, अनपढ़ और बलात्कारी के रूप में संदर्भित किया गया। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट भी पोस्ट किया। आतिशी और राघव चड्ढा के आरोप और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं पर आप नेताओं के अपशब्द गलत हैं।” शिकायतकर्ता ने पार्टी को बदनाम करने और कार्यकर्ताओं पर गलत आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।