दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने के बाद अब एमसीडी सीएए प्रदर्शन का केंद्र बिंदु रहे शाहीन बाग में भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। एमसीडी की ओर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है और एमसीडी की टीम उन इलाकों का सर्वे करने वाली है, जहां पर अतिक्रमण किए गए हैं। एमसीडी की टीम आज ही उन इलाकों का सर्वे कर सकती है और फिर तय किया जाएगा कि किस तरीके से कार्रवाई शुरू होगी।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने आज इलाके का दौरा किया और कहा कि अतिक्रमित संपत्तियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, “यहां कई बार अवैध अतिक्रमण की शिकायत भी हो चुकी है। हम इस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए हैं। हम अवैध रूप से अतिक्रमण की गई संपत्तियों पर कार्रवाई करेंगे, उनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है। जल्द ही अतिक्रमण अभियान शुरू हो जाएगा।”
वहीं आम आदमी पार्टी बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर रही है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया। आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर आरोप लगाया, “बीजेपी के लोग घर-घर जाकर पैसे की कर रहे हैं। उगाही, पैसे ना देने पर उनका घर गिराने की धमकी दे रहे हैं। लोग आप विधायकों को फोन कर रहे हैं कि हमें बीजेपी की गुंडागर्दी से बचाओ। बीजेपी ने पहले अवैध निर्माण करवाया, अब चुनाव नज़दीक है तो हर विधानसभा से उगाही कर रही है।”
सोशल मीडिया पर भी बीजेपी शासित एमसीडी की कार्रवाई पर चर्चा हो रही है। पत्रकार विजेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “क्या सैनिक फार्म के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर कार्रवाई की कोई रिपोर्ट है।” वहीं मोहम्मद शफीक नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “सरकार ऐसी बातें करके लोगों को खुश करना चाहती है। हकीकत अतिक्रमण नहीं बल्कि कुछ और है।”
बता दें कि जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई के बीच में ही सुप्रीम कोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी और यथास्थिति बरकरार रखने के लिए कहा था। मई में सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा। इसी को देखते हुए अब नगर निगम पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई करने पहुंचेगा।